logo

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार कमर को जीएसटी चोरी के मामले में एसटीएफ ने मेरठ के एक होटल से किया गिरफ्तार

कुख्यात माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार पर एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है।100 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में अतीक अहमद के रिश्तेदार कमर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।मेरठ के होटल ब्रॉडबैंड से कमर अहमद की गिरफ्तारी हुई। कमर अहमद कई कंपनियों का मालिक हैं, जो फर्जी पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के सहारे जाली ई-वे बिल तैयार करके सरकार को अरबों का चूना लगा रहे थे।
कुख्यात माफिया अतीक अहमद का तो अंत हो गया, लेकिन उसके रिश्तेदार अभी भी जरायम की दुनिया में अपनी करगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ का है, जहां अतीक अहमद के रिश्तेदार कमर अहमद फर्जी जीएसटी बिल तैयार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।मेरठ की टीम ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस और एसटीएफ सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है, जिसके लिए जीएसटी विभाग से भी संपर्क साधा गया है।
साथ ही अन्य विभागों से संपर्क साथ कर सबूत इकट्ठा किया जा रहे हैं।फिलहाल मेरठ के थाना सिविल लाइन में कमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही हैं। STF एसपी बृजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी कमर अहमद माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार है।उसके ऊपर करोड़ों की जीएसटी चोरी का आरोप है।

25
2611 views